सीएम बघेल ने कहा- चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स पर दर्ज आपराधिक मामले लिए जाएंगे वापस | CM Baghel said that criminal cases registered on agents of chit fund companies will be withdrawn

सीएम बघेल ने कहा- चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स पर दर्ज आपराधिक मामले लिए जाएंगे वापस

सीएम बघेल ने कहा- चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स पर दर्ज आपराधिक मामले लिए जाएंगे वापस

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:56 PM IST, Published Date : December 23, 2018/9:45 am IST

जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि चिटफंड कंपनियों के एजेंट्स पर दर्ज मामले वापस लिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जेल में बंद एजेंटों को बाहर निकालने प्रयास किए जाएंगे और केबिनेट का गठन होते ही चिटफंड कंपनियों में जाम आम जनता के पैसे वापसी के भी प्रयास किएं जाएंगे।

एक निजी कार्यक्रम में मालखरौदा के जमगहन में यहां पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि प्रदेश के लाखों लोगों के अरबों रु चिट फंड कंपनियों ने हजम किया है। ऐसे में निवेशकों में नई सरकार से उम्मीद जगी है। चिटफंड कंपनियों में अकेले जांजगीर-चाम्पा जिले के ही निवेशकों का 8 अरब जमा है। बता दें कि दो दिन पहले ही अभिकर्ता एवं उपभोक्ता सेवा संघ के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी।

यह भी पढ़ें : सिंधु ने दुनिया की चौथे नंबर की शटलर मारिन को प्रो-बैडमिंटन लीग में हरा कर अपना पहला मैच जीता 

इस दौरान सीएम बघेल ने कहा था कि चिटफंड कम्पनियों में पैसा जमा करने वाले निवेशकों का पैसा वापस करवाने के साथ ही कम्पनियों के दोषी पदाधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा था कि चिटफंड कम्पनियों के अभिकर्ताओं के रूप में कार्यरत लोगों पर दर्ज मामलों को कानूनी प्रक्रिया के जरिए वापस लिया जाएगा। किसी भी अभिकर्ता के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।