रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल पर पलटवार किया है। रेल मंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार पर मजदूरों के लिए ट्रेनों की अनुमति नहीं देने का आरोप लगाया था।
पढ़ें- पूर्व CM अजीत जोगी की हालत अब भी गंभीर, मस्तिष्क की गतिविधियां न के बराबर, वेंटिलेटर से दी जा रही…
पीयूष गोयल के बयान पर पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ की ओर से 30 ट्रेनें मांगी गई, और 14 ट्रेन मिली है।
पढ़ें- सीएम बघेल की पहल, श्रमिकों की वापसी के लिए अब तक 29 ट्रेनों का इंतज…
सीएम बघेल ने पीयूष गोयल पर सार्वजनिक रूप से गलत बयान देने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा है कि राज्यों पर दोष मढ़ना ठीक नहीं है। सीएम बघेल के मुताबिक कांग्रेस ने मजदूरों की टिकट का भुगतान किया है।