रायपुर। मुख्यमंत्री बनने के बाद सीएम भूपेश बघेल पहली बार अपने ससुराल पहुंचे। बैजनाथपारा स्थित ससुराल में सीएम बघेल का उनकी सास ने आरती उतारकर स्वागत किया।
पढ़ें- PBGM कॉलेज को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, इन कोर्स के लि…
सीएम बघेल ससुराल में काफी देर तक अपने संबंधियों के साथ समय बिताया।
पढ़ें- अब हरियाणा सरकार ने 30 नवंबर तक सभी स्कूलों को बंद …
विधानसभा चुनाव में व्यस्तता और जीत के बाद सीएम बघेल पहली बार अपने सुसराल पहुंचे।
मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार ससुराल पहुंचे सीएम बघेल, सास ने उतारी आरती, संबंधियों के साथ बिताया वक्त@bhupeshbaghel | #Chhattisgarh | #Raipur pic.twitter.com/LtjedsDQjP
— IBC24 News (@IBC24News) November 20, 2020