भोपाल। राजधानी में 8 साल की मासूम के साथ के साथ दुष्कर्म और फिर उसकी हत्या के मामले में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने पीड़ित परिवार के परिजन को 5 लाख रूपए देने का एलान किया है। बता दे कि झीलों की नगरी कही जाने वाली ये नगरी भोपाल एक बार फिर दरिंदगी से दहल उठी है। 8 साल की मासूम बच्ची की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें: सीएम कमलनाथ ने ली विधायक पद की शपथ, कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं
हालांकि 24 घंटे से ज्यादा कड़ी मेहनत के बाद रेप केस का आरोपी खंडवा से गिरफ्तार कर लिया गया है। पिछले 24 घंटे से आरोपी फरार चल रहा था, पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार का इनाम भी घोषित किया था। साथ ही उसे पकड़ने के लिए 20 टीमें बनाई गई थी। कुछ टीमों को खंडवा भी भेजा गया था, आखिरकार खंडवा भेजी गई टीमों को सफलता हाथ लगी है।
ये भी पढ़ें: दर्शन से पहले नदी में स्नान कर रहे 6 युवक डूबे, 4 को नाविकों ने बचाया, 2 की डूबने
बच्ची के जनाजे में सैंकड़ों लोगों ने नम आंखों से भोपाल की बेटी को रविवार को आखिरी विदाई दी। अंतिम यात्रा में शामिल पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह और मंत्री पीसी शर्मा ने भी बेटी के जनाजे को कांधा दिया।लिहाजा राजधानी के लोग आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं