10वीं बोर्ड परीक्षा में आपत्तिजनक सवाल पर नाराज हुए सीएम, प्रश्न सेट करने वाला अधिकारी हुआ निलंबित

10वीं बोर्ड परीक्षा में आपत्तिजनक सवाल पर नाराज हुए सीएम, प्रश्न सेट करने वाला अधिकारी हुआ निलंबित

  •  
  • Publish Date - March 7, 2020 / 11:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश की बोर्ड परीक्षा में एक आपत्तिजनक प्रश्न पर सीएम ने घोर नाराजगी जाहिर की है, जिसके बाद शिक्षा विभाग द्वारा प्रश्न सेट करने वाले 2 अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:सीएम ने जनता के नाम पत्र लिखकर बीजेपी पर लगाया सरकार अस्थिर करने के आरोप, विधायक सुरेंद्र सिंह शे…

बता दें कि एमपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में आपत्तिजनक सवाल पूछा गया था। इस प्रश्न पर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गहरी नाराजगी जताई, जिसके बाद उनके निर्देश पर तुरंत कार्रवाई की गई और प्रश्न सेट करने वाले अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब पर बड़ी कार्रवाई, चंडीगढ़ में बनी करीब 13 लाख की शराब जब्त,…

दरअसल 10वीं के सामाजिक विज्ञान विषय के प्रश्नपत्र में पाक अधिकृत कश्मीर पीओके को आजाद कश्मीर बताया गया है, जिसके बाद से यह प्रश्न विवादों में घिर गया है। विवादित सवाल पूछने पर मॉडरेटर रजनीश जैन और नितिन सिंह जाट को सस्पेंड कर दिया गया है, नितिन सिंह जाट ने प्रश्न पत्र बनाया था, जबकि मॉडरेटर रजनीश जैन ने उसका परीक्षण किया था।

ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के खिलाफ शिकायत, महिला सांसद के खिलाफ दिया था…