17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी (कोरोना वायरस) टीका, भारत ने रुस से खरीदी है टीके की 10 करोड़ खुराक

17 लोगों को लगाया गया स्पुतनिक वी (कोरोना वायरस) टीका, भारत ने रुस से खरीदी है टीके की 10 करोड़ खुराक

  •  
  • Publish Date - December 6, 2020 / 02:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

पुणे, 6 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे के एक अस्पताल में मानव परीक्षण के तहत 17 स्वयंसेवकों को रूस के स्पुतनिक वी कोरोना वायरस टीका लगाया गया है। डॉक्टरों ने रविवार को यह जानकारी दी।

पढ़ें- सीएम बघेल के निर्देश पर छत्तीसगढ़ में कोविड-19 टेस्ट..

यह टीका गामालेया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलोजी एंड माइक्रोबायोलॉजी और रूसी डायरेक्ट इनवेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) द्वारा मिलकर विकसित किया गया है। खबरों के अनुसार भारत ने रूस से इस टीके की 10 करोड़ खुराक खरीदी है।

पढ़ें- लद्दाख में मुंहतोड़ जवाब मिलने के बाद अरुणाचल के पा…

यहां नोबल अस्पताल के ‘क्लीनकल रिसर्च डिपार्टमेंट’ के प्रमुख डॉ. एस के राउत ने कहा, ‘‘मानव परीक्षण के तहत पिछले तीन दिनों में 17 स्वस्थ स्वयंसेवकों को स्पुतनिक टीका लगाया गया है। बृहस्पतिवार को यह प्रकिया शुरू हुई थी।’’

पढ़ें- कांग्रेस का किसानों के ‘भारत बंद’ को समर्थन, आठ दिस…

उन्होंने कहा, ‘‘जिन्हें टीका लगाया गया है, वे सभी अगले कुछ दिनों तक निगरानी में रहेंगे।’’ डॉक्टरों ने कहा कि स्वयंसेवकों का चयन निर्धारित मानदंडों के अनुसार किया गया था क्योंकि वे स्वस्थ होने चाहिए थे।