MCU के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला समेत 20 प्रोफेसरों को क्लीन चिट, यूनिवर्सिटी में फ़र्ज़ी नियुक्तियों और शराब के बिल लगाने का मामला

MCU के पूर्व कुलपति बी के कुठियाला समेत 20 प्रोफेसरों को क्लीन चिट, यूनिवर्सिटी में फ़र्ज़ी नियुक्तियों और शराब के बिल लगाने का मामला

  •  
  • Publish Date - December 29, 2020 / 07:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के इकलौते पत्रकारिता विश्वविद्यालय में हुई गड़बड़ियों के आरोपियों को सरकार बदलते ही क्लीन चिट मिल गई है। माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बीके कुठियाला को फर्जी नियुक्तियों और टूर में शराब के बिल पास कराने के आरोपों पर ईओडब्लू ने क्लीन चिट दे दी है।

ये भी पढ़ें: कोरोना के नए स्ट्रेन वाले मरीजों को अलग से किया जाएगा आइसोलेट, मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा- AIIMS …

आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो ने न सिर्फ पूर्व कुलपति कुठियाला को बल्कि फर्जी तरीके से नौकरी पाने वाले 20 प्रोफेसरों को भी क्लीन चिट दे दी है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने विश्वविद्यालय में फर्जीवाड़े के आरोपियों को क्लीन चिट मिलने पर कहा कि ये कांग्रेस सरकार का प्रोपोगेंडा था। वहीं जनसंपर्क मंत्री रहते ईओडब्लू में केस दर्ज करने की सिफारिश करने वाले तत्कालीन मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि अब बीजेपी की सरकार आ गई है सभी संघ और बीजेपी से जुड़े आरोपियों को क्लीन चिट मिलती जाएगी।

ये भी पढ़ें: कच्ची शराब पीने से दो लोगों की मौत, रिटायर्ड डिप्टी रेंजर के घर हुआ…