‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ को लेकर मंथन जारी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा काम ऐसा हो कि एक साल बाद लोग प्रदेश को बधाई दें’

‘आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश’ को लेकर मंथन जारी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा काम ऐसा हो कि एक साल बाद लोग प्रदेश को बधाई दें’

  •  
  • Publish Date - January 5, 2021 / 12:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। आत्मनिर्भर भारत को लेकर सीएम शिवराज का मंत्रिसमूहों के साथ मंथन जारी है। मंथन के दौरान सीएम शिवरज ने कहा है कि प्रदेश में काम ऐसा होना चाहिए कि एक साल बाद लोग मध्य प्रदेश को बधाई दें। सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश के लिए नए साल में नए चिंतन करें और नए चिंतन कर कार्य योजना अमल में लाएं।

ये भी पढ़ेंः खदान में दबी 7 महिलाएं, 4 महिलाओं को निकाला गया सुरक्षित, विधायक लक्ष्मण सिंह समेत जिला प्रशासन क…

सीएम ने कहा कि माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई और नशे से युवाओं को बचाने के प्रयासों का अच्छा संदेश गया है, आत्मनिर्भर भारत की लक्ष्य प्राप्ति में मध्य प्रदेश ने सबसे पहले रोडमैप बनाया है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कलेक्शन में मध्य प्रदेश दूसरे राज्यों से आगे है। राजस्व वृद्धि के प्रयास तेज किए जाएं।

ये भी पढ़ेंः कौवों की मौत पर उज्जैन के ज्योतिषाचार्य की चेतावनी, कहा- आने वाले द…

इसके अलावा सीएम ने कहा कि राज्य में पत्थरबाजी पर प्रतिबंध के लिए कड़ा कानून बनाया जा रहा। बता दें कि अयोध्या राममंदिर निर्माण के लिए जनजागरण हेतु निकाली जा रही यात्राओं में प्रदेश के कई जिलों में पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आयी थी जिसे लेकर मामले में सरकार गंभीर है और कानन बनाने की तैयारी में है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/59ITeC5XIj0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>