तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं बच्चे, शिशु रोग विशेषज्ञों ने जताई चिंता, अभी से तैयारियां शुरू करने पर दिया जोर

तीसरी लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित हो सकते हैं बच्चे, शिशु रोग विशेषज्ञों ने जताई चिंता, अभी से तैयारियां शुरू करने पर दिया जोर

  •  
  • Publish Date - May 8, 2021 / 09:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

रायपुर। कोरोना की तीसरी लहर की खबरों ने लोगों की नींद उड़ा दी है। राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञों ने तीसरी लहर में बच्चों के सबसे ज्यादा प्रभावित होने की संभावना जताई है।  

पढ़ें- कोरोना की होगी हार.. DCGI ने एक और दवा के इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी, नहीं पड़ेगी ऑक्सीजन की जरूरत

विशेषज्ञों ने चुनौती से निपटने के लिए अभी से तैयारी शुरू करने पर जोर दिया है। उनकी माने तो ऑक्सीजन, आईसीयू और डायलिसिस मशीनों की जरुरत पड़ सकती है।

पढ़ें- सबसे जरूरी काम! बच्चों को कोरोना संक्रमित होने से क..

स्टडी के मुताबिक लंग्स और किडनी के मामले बढ़ सकते हैं। 

पढ़ें- काश उसे बचा सकता, एयरलिफ्ट कर पहुंचाया था हॉस्पिटल,.

बता दें देश में बीते 24 घंटे में 4 लाख से ज्यादा कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं करीब 4 हजार लोगों ने दम तोड़ा है। वहीं राहत की बात है कि इलाज के बाद 3.18 लाख से ज्यादा मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।