बालोद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही बच्ची की मौत, साढ़े चार महीने की मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

बालोद जिले के क्वारंटाइन सेंटर में रह रही बच्ची की मौत, साढ़े चार महीने की मासूम ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 04:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

बालोद। जिले के टटेंगा क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे एक बच्ची की मौत हो गई है। यह बच्ची महज साढ़े चार महीने के थी, जिसकी तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्ची ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया है। फिलहाल अस्पताल में तहसीलदार सहित पुलिस बल तैनात किय गया है।

ये भी पढ़ें: कोरोना अपडेट: देश में डेढ़ लाख के पार हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या, 24 घंटे में 6566 नए मामले, 194 की मौत

बता दें कि प्रदेश में बड़ी संख्या में प्रवासी मजूदूरों को क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है, इनमें कई जगहों पर मजूदर महिलाओं के साथ बच्चे भी हैं, ऐसे में उन्हे भी साथ में ही रखा जा रहा है, इसी दौरान भीषण गर्मी और अन्य कई कारणों से बच्चों के साथ इस प्रकार के हादसे होने की गुंजाइश है।

ये भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले जैसी साजिश, सेना ने व…