जबलपुर । जिले के विक्टोरिया जिला अस्पताल में ऐसी घटना सामने आई है जिसे लापरवाही की इंतेहां ही माना जा सकता है… यहां अस्पताल परिसर में पेटदर्द से परेशान 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई। मदरटेरेसा नगर में रहने वाले बच्चे का नाम सक्षम बताया जा रहा है जिसे उसकी माँ संध्या अस्पताल में इलाज करवाने लाई थी लेकिन दो घण्टे भटकने के बाद भी उसे भर्ती नहीं किया गया।
read more: ड्रग्स माफिया को पकड़ने पुलिस अधिकारियों ने लगाया सब्जी का ठेला, भिखारी-फकीर बनकर की रेकी, देखें …
एक्स रे वार्ड के पास पेटदर्द से बेहाल होकर बच्चा बेहोश हो गया, इसी दौरान अस्पताल आई एक युवती की नज़र बच्चे और परेशान हो रही उसकी मां पर पड़ी… युवती ने एक युवक की मदद लेकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाना चाहा लेकिन मौके पर स्ट्रैचर ही नहीं था… युवक ने बच्चे को गोद में उठाकर ओपीडी में भर्ती करवाया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
read more: जिला अस्पताल से 6 महीने का बच्चा चोरी, मासूम को बिस्किट खिलाने अस्…
जिला अस्पताल के डॉक्टर्स ने ये कहते हुए अपना पल्ला झाड़ लिया कि बच्चे को मृत अवस्था में ही उनके पास लाया गया था.. इधर बच्चे को भर्ती करवाने वाले युवक युवती और बच्चे की मां का कहना है कि अस्पताल में बच्चे की सांस चल रही थी और अगर वक्त रहते उसे भर्ती कर लिया जाता तो मासूम की जान बचाई जा सकती थी।
Ayushman Card Kaise Banaye 2024 : अब घर बैठें खुद…
16 hours ago