प्रदेश के 27 आईएएस अफसरों को सौंपे गए जिलों के प्रभार, कोरोना महामारी से निपटने मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

प्रदेश के 27 आईएएस अफसरों को सौंपे गए जिलों के प्रभार, कोरोना महामारी से निपटने मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 26, 2020 / 05:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी की रोकथाम और निगरानी के लिए 27 आईएएस अफसरों को जिलों के प्रभार सौंपे गए हैं, इसके लिए मुख्य सचिव ने निर्देश जारी किये हैं। 4 अपर मुख्य सचिव 16 प्रमुख सचिव और 7 सचिवों को जिलों की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: इंदौर में आज से दो दिन का स्वैच्छिक लॉकडाउन शुरू, बंद रहेंगी 20 हज़ार दुकानें और 47 बड़े बाजार

इंदौर में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीज हैं लेकिन किसी अफसर को यहां का प्रभार नहीं दिया गया। वहीं एसीएस जेएन कंसोटिया को जबलपुर, प्रमुख सचिव संजय दुबे को ग्वालियर, प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई को भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है।

ये भी पढ़ें: कार और कंटेनर की जोरदार भिड़ंत में 5 की मौत, 7 लोगों की हालत गंभीर

यह अफसर जिलों के कलेक्टर से रोजाना कोरोना के हालातों का फीडबैक लेंगे, प्रमुख सचिव के निर्देश में यह भी कहा गया है कि जरूरत पड़ेगी तो जिलों का दौरा भी करेंगे। कोरोना महामारी से निपटने के लिए यह प्रशासनिक व्यवस्था बनाई गई है।

ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश में शुरू हुई प्रत्यक्ष प्रणाली से मतदान कराने की कवायद, …