संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, समाज परिवर्तन सरकारों के भरोसे संभव नहीं, प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष रूप से कार्य की आवश्यकता

संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा, समाज परिवर्तन सरकारों के भरोसे संभव नहीं, प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष रूप से कार्य की आवश्यकता

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 04:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

भोपाल । राजधानी में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की क्षेत्रीय बैठक के तीसरे दिन सरसंघचालक मोहन राव भागवत ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि समाज परिवर्तन सरकारों के भरोसे संभव नहीं है, स्वावलंबन का भाव समाज में स्थाई रूप से स्थापित हो इसके लिए प्रयास करना है । वहीं विश्व स्तरीय महामारी कोरोना के कारण समाज में संघ के प्रति विश्वास बढ़ा है जिससे इस कालखंड में कई नए कार्यकर्ता एवं संस्थाएं संघ के संपर्क में आए हैं।

ये भी पढ़ें:जल्द शुरू होंगी कॉलेज और यूनीवर्सिटी में कक्षाएं, उच्च शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कही ये बात… दे…

भागवत ने कहा कि संघ के संपर्क में आई इस सज्जन शक्ति को संगठित करते हुए समाज के बीच में कार्य कराने के प्रयास कर अधिक गति देना है । मोहन भागवत ने निर्देश दिए है कि संघ के संपर्क में आए इन नए कार्यकर्ताओं को समाज के बीच में समाज के प्रश्नों के समाधान के लिए प्रत्यक्ष कार्य करने हेतु प्रेरित करने के भी प्रयास करने हैं।

ये भी पढ़ें: प्रदेश में आज 778 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, 12 संक्रमितों की मौत,…

वहीं संघ अब वर्चुअल रूप के अलावा मैदानी स्तर पर शाखायें लगाए इसको लोकर भी निर्देश दिए ! संघ प्रमुख ने कहा कि शाखाओं को मैदान पर छोटे-छोटे समूह में ले जाना है ।