CM Sai Delhi Visit: PM मोदी से मिले सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश से जुड़े इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा... | CM Sai Delhi Visit

CM Sai Delhi Visit: PM मोदी से मिले सीएम विष्णु देव साय, प्रदेश से जुड़े इन मुद्दों पर की विशेष चर्चा…

CM Sai Delhi Visit: सीएम विष्णुदेव साय ने PM मोदी से की मुलाकात, प्रदेश से जुड़े इन मुद्दों पर की चर्चा

Edited By :  
Modified Date: June 25, 2024 / 03:01 PM IST
,
Published Date: June 25, 2024 2:56 pm IST

CM Sai Delhi Visit: नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम साय ने दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। वहीं सीएम साय ने पीएम मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी। इस दौरान ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि सीएम साय और पीएम मोदी के बीच मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर चर्चा हुई।

Read more: Mohan Cabinet Decision: मोहन कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब शहीदों के माता-पिता को भी मिलेगी 50 ​फीसदी आर्थिक सहायता… 

वहीं मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सीएम साय छत्तीसगढ़ विजन @2047 ‘विजन डॉक्यूमेंट’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका निर्माण राज्य नीति आयोग द्वारा किया जा रहा है जिसे एक नवंबर को राज्य की जनता को समर्पित किया जाएगा।

इसके अलावा सीएम साय ने विगत छह माह में माओवादी विरोधी अभियानों में की गयी कार्रवाई की जानकारी भी प्रधानमंत्री को दी। नियद नेल्लानार योजना (आपका आदर्श गाँव) के बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना के तहत नक्सलियों के आधार को कमजोर करने व शासन-प्रशासन व ग्रामीणों के बीच परस्पर विश्वास बहाली का कार्य किया जा रहा है।
इस योजना के तहत वर्तमान में 23 कैंप खोले गए हैं, जिनमें 90 ग्राम शामिल हैं तथा भविष्य में 29 कैंपों को प्रारंभ करने की योजना है।

Read more: BJP On Emergency: आपातकाल की बरसी पर BJP सांसद कंगना रनौत का बड़ा बयान, बोलीं- इस परिवार ने देश को बाप-दादा की जागीर समझ कर रखा है… 

CM Sai Delhi Visit: बता दें कि दिल्ली दौरे से लौटने के बाद 26 जून को सीएम साय प्रदेश के लोकतंत्र सेनानियों के साथ भोजन करेंगे। सीएम हाउस से सभी को न्योता भेजा गया है। मीसाबंदियों के साथ उनके परिजन भी इस भोज कार्यक्रम में शामिल होंगे। सीएम साय ने दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया से बात करते हुए इसकी जानकारी दी है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers