भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर CMHO को हो हटाने के आदेश दिए हैं, सीएम ने यह कार्रवाई कोविड वैक्सिनेशन में लापरवाही बरतने पर की है।आज वीडियो कांफ्रेंस के दौरान CM ने कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इन CMHO को हटाओ और लिखा पढ़ी का काम दो ये फील्ड के लायक नहीं हैं, कलेक्टर को CMHO के लिए नया काम देने का निर्देश दिया दिया है।
ये भी पढ़ें: राज्य कर्मचारी संघ ने की 5 फीसदी महंगाई भत्ता और वेतन बहाली की मांग, विरोध प्रदर्शन करते हुए मंत्रालय तक निकाली रैली
वहीं आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मैदानी अफसरों से कहा है कि आपस में सुशासन-सुशासन खेलें, प्रतिस्पर्धा होगी तो परफार्मेंस बेहतर होगा। उन्होंने कलेक्टर-पुलिस अधीक्षकों से कहा कि हर सोमवार को सुबह 11:30 बजे से बात करेंगे। इस दौरान योजनाओं और सरकार की प्राथमिकताओं को छोड़कर लोगों की समस्याओं का एजेंडे होगा। सीएम शिवराज ने कहा कि इसके लिए जनता का फीडबैक लिया जाएगा, जिसके आधार पर बात होगी।
ये भी पढ़ें: 9वीं से 12वीं तक की कक्षाएं अब सुबह 9 से शाम 5 बजे तक लगेंगी.. 1 अप्रैल से खुलेंगे पहली से आठवीं …
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस में अफसरों से कहा कि इंदौर ने भू माफिया के खिलाफ बेहतर काम किया है। इस अभियान में इंदौर रोल मॉडल है। यह कैसे संभव हुआ, इसका प्रेजेंटेशन इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने दिया, जिसे पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा। सीएम ने अफसरों से कहा कि जिलों के अफसरों से कहा कि वे अपने जन्मदिन में एक पेड़ लगाएं। इसके लिए एक स्थान का चयन कर लें, ताकि आम नागरिक भी यहां पेड़ लगाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाने में सहयोगी बन सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस की अगली बैठक में नगर निगम कमिश्नर और सीएमओ को भी शामिल करें।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/dXskxseRJ-0″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>