मुख्यमंत्री ने कहा- भविष्य के शहरों के बेहतर विकास के लिए उत्कृष्ट संस्थान होना जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा- भविष्य के शहरों के बेहतर विकास के लिए उत्कृष्ट संस्थान होना जरूरी

  •  
  • Publish Date - August 3, 2019 / 12:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भविष्य में बढ़ती आबादी के अनुसार शहरों की व्यवस्था के लिए प्रस्तावित शहरी विकास संस्थान को उत्कृष्ट संस्थान के रूप में स्थापित करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को मंत्रालय में शहरी विकास संस्थान की रूपरेखा बनाने के लिए गठित समिति द्वारा तैयार प्रस्तुतिकरण देखा है।

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने वाले दो शिक्षक और पंचायत सचिव निलंबित, जिला पंचायत CEO ने 

इस बैठक में नगरीय विकास मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि शहरों का विकास भविष्य की जरूरत और आबादी के हिसाब से योजनाबद्ध तरीके से होगा। इसके लिए इस क्षेत्र में दक्षता की जरूरत है।

ये भी पढ़ें: भारी बारिश के चलते टापू बना बीजापुर, उफान पर तुमनार नदी, पु​ल के दोनों ओर 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि संस्थान का गठन इस प्रकार हो कि वह शहरी विकास का बेहतर नियोजन करने के साथ ही पूरे देश में एक उदाहरण बने। उन्होंने कहा कि इसी बात को दृष्टिगत रखते हुए शहरी विकास संस्थान की कल्पना की गई है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/REpCsrhRJ8I” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>