रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर के लिए बड़ी सौगात देते हुए आज विधानसभा में घोषणा की है। जिसमें उन्होने कहा है कि सरकार बिलासपुर हवाई सेवा के विस्तार के लिए 27 करोड़ की राशि देगी, जिसके माध्यम से रनवे विस्तार और भवन निर्माण जैस कार्य किए जाएंगे। इसके पहले JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह द्वारा बिलासपुर में हवाई सेवा के लिए अशासकीय संकल्प पर सदन के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
यह भी पढ़ें —सकल घरलू उत्पाद ग्रोथ रेट घटकर 4.5 फीसदी के स्तर पर पहुंचा, 6 साल में सबसे खराब
सदन के सभी सदस्यों ने केंद्र से हवाई सेवा शुरू करने के लिए अविलंब कार्यवाही करने का अनुरोध किया। सदन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा मैं केंद्रीय उड्डयन मंत्री से मिल कर आपकी माँग रख चुका हूँ, इस मसले पर इस संकल्प का समर्थन करता हूँ,साथ ही एयरपोर्ट के उन्नयन, टर्मिनल और रनवे के लिए 27 करोड़ की राशि सरकार देगी यह घोषणा करता हूँ।
यह भी पढ़ें — कर्ज माफी, रोजगार, एक रुपए में इलाज और 10 रुपए में थाली, जानिए और क्या-क्या है सरकार के ‘न्यूनतम साझा कार्यक्रम’ में
इसके पहले जेसीसी विधायक धर्मजीत सिंह ने अशासकीय संकल्प पेश करते हुए कहा कि बिलासपुर वह संभाग है जो देश के कोयला का पच्चीस प्रतिशत देता है, रेवेन्यू को लेकर भी आँकड़े प्रभावशाली हैं।प्रदेश की न्यायधानी है वहाँ हवाई सेवा चाहिए, हर बार एयरपोर्ट को लेकर तमाम पेंच खड़े किए जाते हैं..यह नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़ें —महिला आरक्षकों को चकमा देकर कोर्ट से हुआ फरार आरोपी, मचा हड़कंप
इस दौरान चर्चा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय, तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि सिंह ने भी भाग लिया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी मांग की कि बिलासपुर एयरपोर्ट के लिए भी राशि की घोषणा कर दीजिए, हम सहमति देते हैं। मुख्यमंत्री के राशि के ऐलान के बाद विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस संकल्प के सर्वसम्मति से पारित होने की घोषणा की।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/9UTe370V3Mc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>