OBC आरक्षण पर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक.. मीटिंग में मंत्रियों के साथ शामिल होंगे महाधिवक्ता और वकील

OBC आरक्षण पर मुख्यमंत्री ने बुलाई अहम बैठक.. मीटिंग में मंत्रियों के साथ शामिल होंगे महाधिवक्ता और वकील Chief Minister convened an important meeting on OBC reservation.. Advocate General and lawyers will attend the meeting with the ministers

  •  
  • Publish Date - August 12, 2021 / 08:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

meeting on OBC reservation भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज OBC आरक्षण मसले पर चर्चा के लिए बड़ी बैठक बुलाई है।

पढ़ें- निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में दबिश.. घर पर भी नहीं मिले अफसर

meeting on OBC reservation ये बैठक दोपहर 3 बजे मंत्रालय में होगी इसमें सरकार में शामिल OBC वर्ग के मंत्री मोहन यादव, कमल पटेल, रामखेलावन पटेल, भरत सिंह कुशवाह समेत दूसरे मंत्रियों और OBC विधायकों को बुलाया गया है।

पढ़ें- रिटायर्ड बिजली कर्मचारी के खाते से 63 लाख की ठगी.. जामताड़ा गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार

इस बैठक में सरकार ने कोर्ट में चल रहे इस मामले पर कानूनी पक्ष समझने के लिए महाधिवक्ता और वरिष्ठ वकीलों के पैनल को भी बुलाया है।

पढ़ें- टूटा मौत का पहाड़.. अब तक 13 शव निकाले गए.. मृतकों में 2 छत्तीसगढ़ के भी शामिल

जिसके बाद इस मुद्दे पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।