रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समाज के हर वर्ग की भावनाओं, सवालों, सुझावों से अवगत होने तथा अपने विचार साझा करने के लिए ‘‘लोकवाणी‘‘ शुरू किया। इसके माध्यम से सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेश की जनता से मुखातिब हुए। इस दौरान सीएम कई लोगों के सवालों का जवाब भी दिए।
ये भी पढ़ें: प्रभात झा का कांग्रेस पर कटाक्ष, कहा- पार्टी के नेता एक ही परिवार के बंधक
सीएम भूपेश बघेल ने ‘‘लोकवाणी‘‘ के माध्यम से किसानों को संदेश देते हुए कहा है कि प्रदेश के किसानों को खेती के लिए किसी प्रकार की तकलीफ नहीं होगी, सीएम ने कहा कि खेती के लिए फिलहाल पर्याप्त बारिश हो गई है, और जहां कम बारिश हुई है, वहां के लिए प्रदेश सरकार ने बेहतर किस्म की बीज तैयार की है, जोकि कम पानी में भी अच्छी पैदावार होती है।
ये भी पढ़ें: राहुल ने कश्मीर के हालात को बताया बेहद खराब, पुलिस की सफाई- हफ्तेभर में 1 भी गोली नहीं
बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ”लोकवाणी” कार्यक्रम सुनने के लिए एवरग्रीन चौक शास्त्री बाजार में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने पंडाल लगाया। जहां सभी लोगों ने मुख्यमंत्री की बातों को गौर पूर्वक सुना। साथ ही कई टेबल में टांजिस्टर लगाकर कांग्रेसियों और आम लोगों ने लोकवाणी सुनी, इस दौरान गांव के लोगों ने मुख्यमंत्री से सीधी बात करते हुए सवाल किए, जिसका सीएम भूपेश बघेल ने जवाब भी दिया है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lt4nOf2Q7rM” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>