IBC24 के कार्यक्रम #ThankYouCm में बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शपथ लेते ही पहला काम किया किसानों की कर्जमाफी, ये है हमारी प्रतिबद्धता

IBC24 के कार्यक्रम #ThankYouCm में बोले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, शपथ लेते ही पहला काम किया किसानों की कर्जमाफी, ये है हमारी प्रतिबद्धता

  •  
  • Publish Date - December 20, 2020 / 09:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर। IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCm में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दो साल पहले किसी ने नहीं सोचा होगा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस तीन चौथाई बहुमत से जीतेगी। उन्होंने कहा कि हमें विश्वास था कि हम स्पष्ट बहुमत से जीतेंगे लेकिन बीते दो साल पहले प्रदेश की जनता ने जिस विश्वास और बड़े बहुमत से हमारी पार्टी को जिताया हमने उसे उतनी बड़ी जिम्मेदारी मानी । सीएम ने कहा कि हमने शपथ लेने के बाद किसानों की कर्जमाफी का पहला काम किया।

ये भी पढ़ेंःIBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCM में बोले मंत्री शिव डहरिया! ‘मोर जमीन मोर मकान’ योजना के तहत शहरी क्षेत्र में लोगों को मिलेगा मालिकाना हक

उन्होंने कहा कि हमारे पास स्पष्ट विजन था हमे मालूम था कि हमे क्या करना है, उन्होंने कहा कि हमने सभी का सहयोग लिया। सीएम ने कहा कि शपथ ग्रहण के बाद लोग बड़ों का आशीर्वाद लेते हैं लेकिन हम अपने नेताओं को एयरपोर्ट छोडने के बाद सीधा मंत्रालय गए और पहला काम किसानों का ऋण माफी कार्य किया, उन्होंने कहा कि दूसरा काम 25 सौ रुपए में धान खरीदी का काम किया, ये हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

ये भी पढ़ेंः#THANKYOUCM कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल ने बताया…

सीएम भूपेश बघेल के कार्यकाल के दो वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित IBC24 के खास कार्यक्रम #ThankYouCm में मैनेजिंग एडिटर शिरीष चंद्र मिश्रा और एक्जीक्यूटिव एडिटर अंशुमन शर्मा के साथ बातचीत में उन्होंने यह बात कही।