रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण विभाग और जल संसाधन विभाग की बैठक लेकर विभागीय कार्यो की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गमन पथ विकसित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं सिरपुर को अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किए जाने की बात कही है।
ये भी पढ़ें:बदला मौसम का मिजाज, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में तेज हवाओं के साथ हो…
बैठक में सीएम भूपेश बघेल ने राम वन गमन पथ विकसित करने के काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने राम वन गमन पथ के लिए तैयार कॉन्सेप्ट प्लान की समीक्षा की और कहा कि व्यावसायिक दृष्टिकोण से भी पर्यटन को बढ़ावा दिया जाए, जहां पर्यटन से स्थानीय लोगों को रोजगार मिले।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने राम वन गमन पथ विकसित करने के काम में तेजी लाने के दिए …
सीएम ने कहा कि राम वन गमन पथ के सभी स्थलों में सघन वृक्षारोपण कराया जाए, सभी स्थलों के सौंदर्यीकरण के कामों में एकरूपता हो इसका ध्यान रखा जाए। वहीं सप्त ऋषि आश्रम, राजिम के लोमश ऋषि आश्रम में यज्ञशाला, योगा और मेडिटेशन सेंटर, प्रवचन केन्द्र बनाए जाने की बात भी कही है। लोमश ऋषि आश्रम के समीप एक धर्मशाला के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं, स्थलों पर पर्यटकों के ठहरने का भी इंतजाम होगा।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल ने राम वन गमन पथ विकसित करने के काम में तेजी लाने के दिए …
इस दौरान बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, मुख्य सचिव आर.पी. मण्डल, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू और अपर मुख्य सचिव अमिताभ जैन सहित विभाग के वरिष्ठ विभागीय अधिकारी उपस्थित है।