‘मनखे-मनखे एक समान‘ आदर्श को आत्मसात करके ही मानव जाति का होगा कल्याण- सीएम बघेल

‘मनखे-मनखे एक समान‘ आदर्श को आत्मसात करके ही मानव जाति का होगा कल्याण- सीएम बघेल

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर विकासखंड पामगढ़ में आयोजित गुरु घासीदास जयंती समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने पामगढ़ स्थित जैतखाम पहुंच कर बाबा गुरु घासीदास के चित्र पर माल्यार्पण करके पूजा अर्चना की।

पढ़ें- सिंधिया ने किया 1 हजार बिस्तर के अस्पताल का निरीक्ष…

बघेल ने सफेद झंडा (पालो) को पकड़ कर जैतखाम की परिक्रमा की और जैतखाम पर झंडा चढ़ाते हुए प्रदेशवासियों की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। बाबा गुरु घासीदास के पूजा अर्चना कार्यक्रम में नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्राम उद्योग मंत्री गुरु रुद्रकुमार भी शामिल हुए।

पढ़ें- ICC ने इस दशक की बेस्ट टीम चुनी, धोनी T20 और कोहली …

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि बाबा गुरु घासीदास के द्वारा कहे गए आदर्श वाक्य मनखे मनखे एक समान को आत्मसात करने से ही मानव जीवन का कल्याण हो सकता है।

पढ़ें- कोरोना आखिरी महामारी नहीं, सिर्फ पैसे बहाने से कुछ नहीं होगा- WHO

उन्होंने कहा कि सभी मानवों को एक समान मानते हुए राज्य सरकार बिना भेदभाव के सभी वर्ग के लोगों के हित में काम कर रही है और बाबा जी के आदर्शों और नैतिकता के रास्ते पर चलते हुए ही प्रदेश सरकार ने सफलतम 2 वर्ष पूरे कर लिए हैं।

पढ़ें- सीएम बघेल ने पंडित सुंदरलाल शर्मा की पुण्यतिथि पर उ…

उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर राज्य सरकार योजना बना रही है। मुख्यमंत्री ने पामगढ़ में सभा को सम्बोधित करते हुए सभी लोगों को राज्य और देश के विकास में भागीदार बनने की अपील भी की।