नया साल मनाने मजदूरों के बीच पहुंचे सीएम बघेल, मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां, कई घोषणाएं भी

नया साल मनाने मजदूरों के बीच पहुंचे सीएम बघेल, मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां, कई घोषणाएं भी

  •  
  • Publish Date - January 1, 2019 / 06:43 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नए साल की शुरुआत मजदूरों को मिठाइयां बांटकर और उनके साथ समय बिताकर की। सीएम ने मंगलवार सुबह राजधानी रायपुर के कोतवाली के पास चावड़ी में मजदूरों से मुलाकात की। बघेल ने मजदूर भाई बहनों को मिठाईयां बांटी और उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।

पढ़ें- सीएम बघेल दो दिनी बस्तर दौरे पर, मां दंतेश्वरी के दर्शन कर नए साल का करेंगे स्वागत

बघेल ने मजदूरों से उनकी समस्याओं के बारे में भी बड़ी आत्मीयता के साथ जानकारी प्राप्त की और उन्हें समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया।मजदूरों के आग्रह पर मुख्यमंत्री बघेल ने चावड़ी में मजदूर के लिए शेड निर्माण, एक शौचालय का निर्माण और शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित श्रम आयुक्त सुबोध कुमार सिंह को इस संबंध में जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

पढ़ें- मुख्यमंत्री भूपेश से मिले जोगी, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी और पेंड्रा-गौरेला…

बघेल ने कहा कि सभी मजदूर भाई-बहनों के मजदूर कार्ड बनाए जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि उन्हें मिनिमम वेजेस मिले इस अवसर पर बड़ी संख्या में मजदूर उपस्थित थे।