मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- भारत निर्वाचन आयोग जो निर्णय लिया उसका पालन करेंगे, जानिए

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की प्रेस कॉन्फ्रेंस, कहा- भारत निर्वाचन आयोग जो निर्णय लिया उसका पालन करेंगे, जानिए

  •  
  • Publish Date - August 26, 2019 / 07:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाया। दंतेवाड़ा और नारायणपुर में आदर्श आचार संहिता लागू कर दिया गया है।
दंतेवाड़ा विधानसभ में 273 मतदान केंद्र केंद्र है। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 88 हजार 263 है, जिनमें महिला मतदाता और 98 हजार 876 है।

ये भी पढ़ें: INX मीडिया केस : सुप्रीम कोर्ट से चिदंबरम की याचिका खारिज, सीबीआई के मामले में दखल से ​

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चित्रकोट और दंतेवाड़ा में एक साथ चुनाव कराये जाने वाले बयान पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग जो निर्णय लिया है, हम उसका पालन करेंगे। दंतेवाड़ा और चित्रकोट विधानसभा में हुई घटना में 2 महीने का अंतर है।

ये भी पढ़ें: अब कर सकते हैं फ्री में राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तैयारी, निःशुल्क कोचिंग के 

बता दे कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उपचुनाव को लेकर रविवार को कहा है​ कि चित्रकोट और दंतेवाड़ा चुनाव एक साथ होना था। यह आश्चर्य है कि केवल दंतेवाड़ा में चुनाव की घोषणा हुई है। हमें लग रहा था कि दोनों जगह चुनाव एक साथ होंगे। दंतेवाड़ा विधानसभा भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सल हमले में हुई मौत के बाद खाली हुई थी। वहीं चित्रकोट में भी कांग्रेस विधायक के सांसद बन जाने से वहां भी सीट खाली है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/eKLJAeYsv-8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>