छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जारी है अभियान
छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के लिए जारी है अभियान
छत्तीसगढ़ी भाषा को आठवीं अनुसूची में शामिल कराने के साथ प्राइमरी एजुकेशन में छत्तीसगढ़ी अनिवार्य कराने के लिए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना ने दिल्ली के जंतर-मंतर में पिछले दिनों सत्याग्रह किया। दिल्ली से लौटने के बाद छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के पदाधिकारियों और राजभाषा मंच के संयोजक नंद किशोर शुक्ल ने बताया कि उन्होंने 19 जुलाई को महात्मा गांधी की समाधि स्थल पर प्रार्थना कर जंतर-मंतर में सत्याग्रह किया। वहां इन सभी सदस्यों ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह, मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, डाक्टर भूषण लाल जांगड़े, डॉ. बंशीलाल महतो, अभिषेक सिंह, लखन साहू,, पीएल पुनिया समेत कई सांसदों, विधायकों से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ी को राजभाषा बनाए जाने के अपने अभियान की जानकारी दी। सदस्यों ने बताया कि तमाम केंद्रीय नेताओं ने प्राइमरी एजुकेशन में छत्तीसगढ़ी अनिवार्य करने की मांग को स्वीकार किया और राज्य सरकार को इस संबंध में कार्रवाई करने का आग्रह किया।

Facebook



