धमतरी (छत्तीसगढ़), 15 जून (भाषा) छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से तेंदुए की एक बोरी खाल बरामद की गई है।
धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यहां बताया कि जिले के बोरई थाना क्षेत्र में पुलिस ने तेंदुए की खाल की तस्करी करने के आरोप में विद्याभूषण गोंड़ (24) को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को पुलिस को जानकारी मिली थी कि दोपहिया वाहन में सवार एक युवक वन्य प्राणी की खाल लेकर जा रहा है। युवक मारीगांव (उड़ीसा सीमा) से मैनपुर की ओर आ रहा था।
सूचना के बाद पुलिस ने सीमा क्षेत्र में वाहनों की तलाशी शुरू की और गोंड़ को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान युवके के पास से एक बोरी तेंदुए की खाल बरामद की गयी।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खाल की अनुमानित कीमत लगभग साढ़े पांच लाख रुपए है। युवक को वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है और पूछताछ की जा रही है।
भाषा सं संजीव मनीषा सुरभि
सुरभि