रायपुर, छत्तीसगढ़। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए छत्तीसगढ़ को संक्रमण के आधार पर 3 जोन में बांटा गया है। रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव और बिलासपुर ऑरेंज जोन में रखे गए हैं।
पढ़ें- 72 घंटे के लॉकडाउन से पहले शहर में पुलिस और जिला प्रशासन का फ्लैग मार्च, बेवजह घर से बाहर निकलने …
कोरबा को अति संवेदनशील बताकर रेड जोन में रखा गया है। बाकी 23 जिलों को ग्रानी जोन में रखा गया है।
पढ़ें- नक्सलियों ने की सहायक आरक्षक की हत्या, जगदलपुर में एक ग्रामीण को भी
आपको बता दें कोरबा के कटघोरा में सबसे ज्यादा संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई थी। फिलहाल एम्स में 16 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है।
पढ़ें- दुर्ग में भी आज शाम 5 बजे से 19 अप्रैल तक रहेगा टोटल लॉकडाउन, सब्जी..
बीते दो दिनों में 7 मरीज उपचार के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी।