छत्तीसगढ़ :आईईडी लगाते वक्त हुए धमाके में एक नक्सली की मौत

छत्तीसगढ़ :आईईडी लगाते वक्त हुए धमाके में एक नक्सली की मौत

छत्तीसगढ़ :आईईडी लगाते वक्त हुए धमाके में एक नक्सली की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 pm IST
Published Date: March 14, 2021 9:49 am IST

रायपुर, 14 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए आईईडी लगाते समय उसमें विस्फोट होने से एक नक्सली की मौत हो गई।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) पी सुंदरराज ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि पश्चिम बस्तर डिविजन के मिरतुर पुलिस थाने के अंतर्गत बछपाल-हरपाल गांव के रास्ते में शनिवार को नक्सली विस्फोटक लगा रहे थे तभी यह धमाका हो गया।

 ⁠

उन्होंने बताया कि शुरुआती जानकारी के मुताबिक नक्सली कमांडर सुनील पदम की धमाके में मौत हो गई।

पी सुंदरराज ने बताया कि पदम गायथापाड़ा गांव के नजदीक बारूदी सुरंग बिछा रहा था तभी यह धमाका हुआ।

उन्होंने बताया कि राज्य की राजधानी रायपुर से करीब 400 किलोमीटर दूर हुई इस घटना के बाद पदम के साथी मौके से फरार हो गए।

पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस दल ने इलाके की तलाशी ली और नक्सली का शव बरामद किया।

उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

अधिकारी ने बताया, ‘‘ पदम बैरामगढ़ क्षेत्र माओवादी समिति में सक्रिय था और खबर है कि उसे आईईडी लगाने में महारत हासिल थी।’’

भाषा धीरज

धीरज शोभना

शोभना


लेखक के बारे में