छत्तीसगढ़ जनकारवां : जगदलपुर की जनता की आवाज़ बना IBC24
छत्तीसगढ़ जनकारवां : जगदलपुर की जनता की आवाज़ बना IBC24
छत्तीसगढ़ जनकारवां के आठवें दिन जगदलपुर पहुंची आईबीसी24 की टीम..और जनचौपाल लगाई.. चौपाल में लोगों ने बस्तर के स्थानीय मुद्दों और समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों से सवाल किये…नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण का मामला भी गूंजा…लोगों ने इसके मुआवजे और विस्थापन का मुद्दा उठाया.. शिक्षा, सड़क और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप की झ़ड़ी लगी… जगदलपुर के मेडिकल कॉलेज की बदहाली भी यहां की बड़ी समस्या है…जनचौपाल में बस्तर विश्वविद्यालय में हो रहे भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठा।

Facebook



