छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ | Chhattisgarh is the cleanest state

छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य, 25 हजार की जनसंख्या में पाटन सबसे स्वच्छ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:25 PM IST
,
Published Date: August 20, 2020 6:49 am IST

दिल्ली। स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के नतीजों का ऐलान किया जा रहा है। देशभर में छत्तीसगढ़ को सबसे स्वच्छ राज्य का दर्जा मिला है। सर्वे में पाटन 25 हजार की जनसंख्या में सबसे स्वच्छ पाया गया है।

पढ़ें- सीबीआई की टीम को भी मुंबई में किया जाएगा क्वारंटाइन? BMC का जवाब आया सामने

वहीं 25 से 50 हजार की जनसंख्या में जशपुर सबसे स्वच्छ है। तो 50 हजार से 1 लाख की जनसंख्या में धमतरी सबसे स्वस्छ पाया गया है। 1 से 10 लाख की जनसंख्या में अंबिकापुर सबसे स्वच्छ शहर है।

पढ़ें- बीते 4 महीनों में करीब 2 करोड़ लोगों ने नौकरी गंवाई, बेरोजगारी और अ…

वहीं इंदौर चौथी बार फिर नंबर-1 बना है। देश का सबसे साफ शहर इंदौर को घोषित किया गया है। हरदीप पुरी ने CM शिवराज को इसके लिए बधाई दी है। साफ शहरों में दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत शहर शामिल है। नवी मुंबई को तीसरी रैंक मिली है। वहीं देश में छत्तीसगढ़ सबसे साफ राज्य घोषित किया गया है। छत्तीसगढ़ के सभी शहर ODF घोषित किया गया है।

पढ़ें- अमेरिका की डेथ वैली ने गर्मी के तोड़े 107 साल के रिकॉर्ड, तापमान 130 डिग्री फॅरनहाइट

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

स्वच्छता सर्वेक्षण 2020

Posted by IBC24 on Wednesday, August 19, 2020

 
Flowers