IT रैड पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट, ‘शेरों के जंगल में “तोते” नहीं छोड़े जाते, ध्यान रखना’

IT रैड पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस का ट्वीट, 'शेरों के जंगल में "तोते" नहीं छोड़े जाते, ध्यान रखना'

  •  
  • Publish Date - February 28, 2020 / 05:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

रायपुर। दिल्ली से आई इनकम टैक्स की टीम की लगातार दो दिनों से जारी कार्रवाई के बाद कांग्रेस में भी अफरा तफरी का माहौल है। एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया खुद इस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी पर भी इस कार्रवाई का असर साफ दिखाई दे रहा है।

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार ने दी हरी झंडी, अब कन्हैया कुमार उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य के खिलाफ चलेगा राजद्रोह का केस

कांग्रेस पार्टी ने आयकर विभाग पर सरकार को अस्थिर करने और दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए आज राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके से मुलाकात कर इस कार्रवाई पर हस्तक्षेप करने की मांग की है। वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी इसे केंद्र सरकार की गिरी हुई हरकत करार दिया है।

ये भी पढ़ें: रायपुर मेयर के घर IT की कार्रवाई पूरी, बाहर निकलकर …

वहीं छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के ट्वीटर हैंडल पर इस कार्रवाई के विरोध में एक के बाद एक कई बार ट्वीट किया गया है, एक ट्वीट में लिखा है ‘सुने ले मोदी सरकार! ये कैंचियाँ हमें उड़ने से ख़ाक रोकेंगी, कि हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं।’

ये भी पढ़ें: अमो​लक सिंह भाटिया के बिलासपुर स्थित आवास और ऑफिस प…

वहीं एक अन्य ट्वीट में आयकर विभाग की टीम को तोता बताया गया है, और लिखा है, ‘नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जी! शेरों के जंगल में “तोते” नहीं छोड़े जाते, ध्यान रखना।’

ये भी पढ़ें: शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के संचालक के विरुद्ध …

वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा गया है कि गोडसे के चेलों के चरित्र को थोड़ा सा उजागर क्या किया फड़फड़ाते हुए अपने “तोते” को छत्तीसगढ़ भेज दिया। लगता है “करंट” सही जगह लगा है।’ आगे लिखा है ‘झूठ के आधार पर कांग्रेस से टकराने का अंजाम क्या होता है, एक बार छत्तीसगढ़ प्रदेश के भाजपा नेतृत्व से अमित शाह- मोदी जी पूछ लेते, तो ठीक रहता।’

ये भी पढ़ें: ‘देवी अवार्ड’ समारोह में शामिल हुए मुख्यमंत्री, विभ…

एक अन्य ट्वीट में लिखा है ‘छत्तीसगढ़ में बीते दो दिनों से केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा प्रदेश की सरकार को अस्थिर करने की मंशा के साथ जारी कथित आयकर छापे एवं उससे उत्पन्न हुई दहशत के सम्बन्ध में माननीय मुख्यमंत्री जी ने मंत्रिमंडल के साथ राज्यपाल महोदया को ज्ञापन सौंपकर हस्तक्षेप करने की माँग की है।’