रात्रिभोज के नाम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया मंथन

रात्रिभोज के नाम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया मंथन

रात्रिभोज के नाम पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने किया मंथन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 pm IST
Published Date: December 27, 2017 11:29 am IST

मंगलवार को दिन में मोर्चा संगठनों की बैठक के बाद प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेता विधायक सत्यनारायण शर्मा के निवास पर रात्रिभोज पर जुटे। करीब डेढ़ घंटे चली बैठक में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव, पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविन्द्र चैबे, धनेंद्र साहू, राजेन्द्र तिवारी व अन्य नेता शामिल थे।

छग: बीमार बेटी को गोद में उठाए घुमती रही बुजुर्ग मां, देखते रहे लोग

बताया जा रहा है कि इस बैठक में जिला अध्यक्षों को बदले जाने पर कोई चर्चा नहीं हुई, बल्कि पूरा फोकस मिशन 2018 पर रहा। इस मिशन के लिए बनाई जाने वाली कमेटी के लिए नामों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि इस तरह के मीटिंग अब होते रहेंगे। अब कांग्रेस  विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गयी है। वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे ने कहा कि जब सियासत के लोग साथ बैठेंगे तो सियासत पर चर्चा तो होगी ही। सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सभी नेताओं से चुनावी मिशन से लेकर प्रचार की रणनीति पर सुझाव मांगे हैं। भोज के दौरान ही राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ आगमन पर नेताओं के सुझाव भी लिए गए। इसके साथ ये भी  खबर आई है कि पुनिया के सरगुजा दौरे के बाद राहुल गांधी का सरगुजा दौरा हो सकता है.इस रात्रि भोज के आयोजनकर्ता श्री शर्मा ने कहा ये भोज कांग्रेस को एक जुट और मजबूत करने के लिए आयोजित किया गया था सूत्रों के मुताबिक बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने सभी नेताओं से चुनावी मिशन से लेकर प्रचार की रणनीति पर सुझाव मांगे हैं।

 ⁠

 

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में