छत्तीसगढ़ बजट 2021: विधानसभा से पैदल नारेबाजी करते हुए महालेखाकार दफ्तर पहुंचे भाजपा विधायक, शराब पर ‘सेस’ को लेकर की ये शिकायत

छत्तीसगढ़ बजट 2021: विधानसभा से पैदल नारेबाजी करते हुए महालेखाकार दफ्तर पहुंचे भाजपा विधायक, शराब पर 'सेस' को लेकर की ये शिकायत

  •  
  • Publish Date - March 5, 2021 / 09:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र जारी है, विधानसभा में बजट पर विभागीय चर्चा का दूसरा दिन है, आज भाजपा विधायक दल ने महालेखाकार छत्तीसगढ़ को चिट्ठी लिखी है, शराब पर लगाए जा रहे ‘सेस’ को लेकर ​बीजेपी विधायक दल ने चिट्ठी लिखी है। और कोरोना संक्रमण और गौठान शुल्क के दुरुपयोग का राज्य सरकार पर आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ बजट 2021: विपक्ष ने लगाया महात्मा गांधी की मूर्ति लगाने में भ्रष्टाचार का आरोप, सदन में…

विधायक दल ने 31 जनवरी 2021 तक स्वास्थ्य विभाग को सेस से राशि नहीं देने की शिकायत की है, महालेखाकार से सेस की राशि के दुरुपयोग पर कार्रवाई की मांग की है, भाजपा विधायक विधानसभा से पैदल नारेबाजी करते हुए महालेखाकर आफिस पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ विधानसभा में उठा खरखरा बांध से जल प्रदाय करने के लिए सर्व…

वहीं विधानसभा में बजट पर विभागीय चर्चा के दूसरे दिन कृषि और जलसंसाधन विभाग पर बजट चर्चा की शुरुआत हुई, कांग्रेस विधायक धनेंद्र साहू ने बजट चर्चा की शुरुआत की, भाजपा के सदस्य चर्चा में शामिल नहीं हुए, गुरुवार को भी बजट अनुदान मांगों की चर्चा के लिए पर्याप्त समय नहीं देने के विरोध पर चर्चा में शामिल नहीं हुए थे, इस दोरान धनेंद्र साहू ने सरकार की उपलब्धियां गिनाई, विपक्ष पर तंज भी कसते हुए कहा कि 15 साल की नाकामियां सुनने का साहस नहीं हैं, इसीलिए विपक्ष बजट पर चर्चा में शामिल नहीं हुआ।

ये भी पढ़ें: धान और चावल की नीलामी खुले बाज़ार में करने की कवायद शुरू, आज शाम 5 ब…