रायपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फ़ेडरेशन ने प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोल कर दिया है। वेतन विसंगति की मांग को लेकर सहायक शिक्षक 13 दिसंबर को विधानसभा का घेराव करेंगे।
पढ़ें- जनवरी-फरवरी में आएगी तीसरी लहर, Omicron बनेगा कारण! जानिए विशेषज्ञों का क्या है दावा
घेराव को लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में सहायक शिक्षकों की बैठक चल रही है। सहायक शिक्षकों का आरोप है कि शासन के आदेश के बाद भी अधिकारी लापरवाही कर रहे हैं।
वेतन विसंगति दूर करने प्रयास नहीं किया जा रहा है। बैठक में शामिल होने प्रदेश भर से सहायक शिक्षक राजधानी रायपुर पहुंचे हैं। बैठक में 13 दिसंबर को विधानसभा घेराव को सफल बनाने रणनीति बनाई जा रही है।