Chhattisgarh Assembly proceedings adjourned indefinitely

छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, BJP विधायकों की अनुपस्थिति में सभी संशोधित विधेयक पारित

Chhattisgarh Assembly proceedings adjourned indefinitely

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:33 PM IST
,
Published Date: December 15, 2021 3:59 pm IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरा दिन सदन की कार्यवाही अनिश्चतिकाल के लिए स्थगित हो गई है।  BJP विधायकों की अनुपस्थिति में सभी संशोधित विधेयक पारित हो गई है। बता दें भाजपा ने आज दिनभर की कार्यवाही का बहिष्कार किया था।

पढ़ें- मारुति के बाद Hundai के लिए बड़ा झटका, क्रैश टेस्ट में मिली ‘जीरो’ सेफ्टी रेटिंग

सदन में सीएम बघेल ने रेडी टू ईट को लेकर बयान दिया कि  रेडी टू ईट का काम बीज और कृषि विकास निगम को दिया गया है।
यहां आधुनिक संयंत्र से सभी गुणवत्ता और मापदंड पूर्ण होंगे। सीएम ने सवाल किया कि आखिर ‘बीजेपी चुप क्यों हैं बीजेपी शासित राज्यों में विरोध नहीं कर रहे।

पढ़ें- विराट कोहली का ऐलान.. वनडे सीरीज खेलने को हैं तैयार

सीएम ने आगे कहा कि ‘बीजेपी के पास धर्मांतरण ही एक मात्र मुद्दा बच गया है, बीजेपी केवल धर्म के आधार पर राजनीति करती है।

पढ़ें- सीएम बघेल ने ‘छै कोरी, छै आगर तरिया अऊ बूढ़ा नरवा’ पुस्तक का किया विमोचन, गोंड राजाओं के ऐतिहासिक 126 तालाबों की दी गई है जानकारी

सीएम बघेल ने आग कहा कि ’15 साल में गरीब किसानों को छोड़ कमिशन में ध्यान दिया, हम सभी धर्मों को आदर, सम्मान से देखते हैं। ये सिर्फ आपस से लड़ाने का कार्य कर रहे हैं। कवर्धा की घटना में बहकाने का कार्य कर रहे हैं।

पढ़ें- Jio Cheapest Plan: जियो का बड़ा धमाका! 1 रुपए वाला jio का नया प्लान.. 30 दिनों की वैधता के साथ मिलेंगे ये फायदे.. देखिए डीटेल

इससे पहले BJP सदस्य ने रेडी ईट के मामले में लाए स्थगन प्रस्ताव चर्चा कराने की मांग की। धरमलाल कौशिक और बृजमोहन अग्रवाल ने कहा ‘अगर तत्काल चर्चा नहीं कराई जाती है, तो वे बजट अनुदान मांगों का बहिष्कार करेंगे’।

पढ़ें- 5,000 से अधिक पक्षियों वाले कुक्कुट पालन फार्म के लिए दिशानिर्देश जारी करने के आदेश.. NGT ने CPCB को दिए निर्देश

संसदीय सचिव रविन्द्र चौबे और MLA मोहन मरकाम ने आरोप लगाया कि भाजपा सदस्यों पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया।

पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत की कार पलटी.. बाल-बाल बची जान

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा  कि ‘आसंदी को चर्चा के लिए समय तय करने का अधिकार है, स्पीकर ने द्वितीय अनुपूरक अनुदान मांग पेश करने के लिए CM भूपेश बघेल को आमंत्रित किया तो विरोध में BJP सदस्य सदन से वॉक आउट कर बाहर निकल गए।

 
Flowers