भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने ये कहकर खलबली मचा दी है कि प्रदेश में चैथी बार चेहरा नरेंद्र मोदी होंगे, बाकी तो पार्टी के ऊपर है। उनसे सवाल पूछा गया कि क्या चैथी बार भी चेहरा डॉ. रमन सिंह ही होंगे..? कोरबा में चल रहे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बीच आए इस बयान के मायने इसलिए काफी अहम हैं, क्योंकि मध्यप्रदेश में भाजपा की कार्यसमिति की बैठक में शिवराज सिंह चैहान को अगले चुनाव का चेहरा बनाने पर मुहर लग गई है।