Publish Date - December 25, 2024 / 09:45 AM IST,
Updated On - December 25, 2024 / 09:45 AM IST
भोपाल। Trains Cancelled For Maha Kumbh : 13 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहे महाकुंभ में देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु संगम तट पर एकत्रित होंगे। कुंभ के अवसर पर, अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं। ऐसे में मध्यप्रदेश के यात्रियों के लिए एक झटका लगने वाला है। जो सभी यात्री महाकुंभ में शामिल होने के लिए जा रहे हैं वह जाने से पहले एक बार ट्रेन सर्च जरूर करें।
महाकुंभ और इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के चलते रेल प्रशासन ने भोपाल मंडल से चलने व गुजरने वाली 8 पैसेंजर/मेमू ट्रेनों को अस्थायी रूप से निरस्त कर दिया है। ये ट्रेनें 27 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेंगी। इससे रोज 10 हजार से ज्यादा यात्रियों को असुविधा होगी।
रद्द रहेंगी ये गाड़ियां
ट्रेन 22646 कोच्चुवेली-इंदौर एक्सप्रेस 28 दिसंबर से चार जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 22645 इंदौर-कोच्चुवेली एक्सप्रेस 30 दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12511 गोरखपुर-कोचूवेली एक्सप्रेस 26 दिसंबर से पांच जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12512 कोचूवेली-गोरखपुर एक्सप्रेस 31 दिसंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12521 बरौनी-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 23 दिसंबर से छह जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 12522 एर्नाकुलम-बरौनी एक्सप्रेस दिनांक 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01927 कानुपर-मदुरै स्पेशल 25 दिसंबर से आठ जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 01928 मदुरै-कानुपर स्पेशल 27 दिसंबर से 10 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 04717 हिसार-तिरुपति स्पेशल 28 दिसंबर एवं चार जनवरी को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 04718 तिरुपति-हिसार स्पेशल 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 06509 केएसआर बेंगलुरू – दानापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 30 दिसंबर एवं छह जनवरी को निरस्त रहेगी।
ट्रेन 06510 दानापुर – केएसआर बेंगलुरू एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एक जनवरी एवं आठ जनवरी को निरस्त रहेगी।