महंत की सफाई, सरकार बदले की भावना से नहीं कर रही कार्रवाई, जोगी के खिलाफ सालों से लंबित था प्रकरण

महंत की सफाई, सरकार बदले की भावना से नहीं कर रही कार्रवाई, जोगी के खिलाफ सालों से लंबित था प्रकरण

  •  
  • Publish Date - September 6, 2019 / 10:12 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम अजीत जोगी और उनके बेटे अमित जोगी पर कार्रवाई पर विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने बड़ा बयान दिया है। महंत ने कहा है कि सरकार जोगी के खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई और गिरफ्तारी नहीं करवा रही है। अजीत जोगी और उनके बेटे का प्रकरण काफी लंबे वक्त से लंबित था।

पढ़ें- पानी-पानी राजधानी, कमर तो कहीं घुटनों तक भरा पानी, बच्चों ने तैर कर किया पार.. देखिए

चरणदास महंत ने पूर्व केंद्रीय मंत्री चिदंबरम की गिरफ्तारी का भी हवाला दिया और कहा सरकार अपनी एक प्रक्रिया के तहत कार्य करती है।
महंत आगे कहा कि प्रदेश सरकार किसी व्यक्ति विशेष को टारगेट बनाकर कार्रवाई नहीं कर रही है।

पढ़ें- जोगी कांग्रेस नेता अमीन शेख की हत्या, नए बस स्टैंड में दिया वारदात …

सालों से लंबित प्रकरणों पर कार्रवाई करने की मंशा सरकार की है। अंतागढ़ टेपकांड में महंत ने जांच लंबित होने की बात कही। जांच पूरी होते ही दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया। महंत ने दंतेवाड़ा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा की जीत का दावा भी किया

पढ़ें- पीएचडी करने वालों के लिए बुरी खबर, 96 PHD धारकों की याचिका हाईकोर्ट…