Changes in the decision to open school again, small classes will not open

स्कूल खोलने के फैसले में फिर बदलाव, नहीं शुरू होंगी छोटी क्लासेस, 50% क्षमता के साथ लगेंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं

स्कूल खोलने के फैसले में फिर बदलाव, नहीं खुलेंगी छोटी क्लासेस, 50% क्षमता के साथ लगेंगी 11वीं-12वीं की कक्षाएं Changes in the decision to open school again, small classes will not open, classes of 11th-12th will be held with 50% capacity

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 PM IST
,
Published Date: August 20, 2021 9:11 am IST

small classes will not open भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना के नए केस मिलने के बाद एक बार फिर स्कूल खोलने के फैसले में बदलाव किया गया है। छोटी क्लास शुरू करने का फैसला फिलहाल टाल दिया गया है।

पढ़ें- कोरोना पर काबू.. अब डेंगू हो रहा बेकाबू.. राजधानी में मिले 18 नए मरीज

अब 11वीं और 12वीं की क्लास 50% क्षमता के साथ खुलेगी। वहीं 9वीं और 10वीं की कक्षाएं सप्ताह में एक दिन ही संचालित होगी।

पढ़ें- गोल्ड के दाम.. धड़ाम.. करीब 9000 रुपए सस्ता चल रहा सोना

मध्यप्रदेश में 19 अगस्त को कोरोना के 18 नए मरीज सामने आए। वहीं इलाज के बाद 16 मरीज कोरोना से रिकवर होकर डिस्चार्ज हुए हैं।

पढ़ें- 1547 के बाद रक्षाबंधन पर बन रहा महासंयोग, इन 5 राशियों के लिए होगा शुभ और फलदाई

राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 95 है। भोपाल में 6, इंदौर में 3 और जबलपुर में 3, राजगढ़ और रीवा में 2-2 और ग्वालियर और पन्ना में 1-1 नए केस मिले

 
Flowers