भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में एक और बड़ा फैसला किया है। समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी 27 मार्च से की जाएगी। कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्टीव कर ये जानकारी दी है। पूर्व में निर्धारित तिथि 22 मार्च से बढ़ाकर 27 मार्च 2021 निर्धारित की है।
पढ़ें- सौरव गांगुली भाजपा में शामिल होंगे? जानिए अशोक डिंडा ने अपने इंटरव्यू में क्या कहा
जिले में एफएक्यू मानक स्तर के चना और मसूर का समर्थन मूल्य 5100 रुपए तथा सरसों का 4650 रुपए प्रति क्विंटल की दर से खरीदी होगी। सिवनीमालवा में 5 उपार्जन केन्द्र हैं।
पढ़ें- मुश्किल में पंडो की जमीन, रेंजर, पटवारी, आरआई, वन व…
इनमें शिवपुर उपमंडी, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 3 एवं 4, एसडब्ल्यूसी बानापुरा 24 एवं 25, एसडब्ल्यूसी हथनापुर एवं महावीर वेयरहाउस बानापुरा शामिल हैं।
पढ़ें- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू और मंत्री टीएस सिंहदेव ने ट्वीट कर नारायणप…
इसी तरह से तहसील डोलरिया में डोलरिया उपमंडी, तहसील इटारसी में इटारसी मंडी, तहसील पिपरिया में 2 उपार्जन केन्द्र पिपरिया मंडी एवं पांडव वेयर हाउस पिपरिया।