CGPSC 2020 मेंस की परीक्षा मामले में आज सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर सबकी नजर

CGPSC 2020 मेंस की परीक्षा मामले में आज सुनवाई, कोर्ट के आदेश पर सबकी नजर

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 04:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी 2020 परीक्षा मामला में हाईकोर्ट आज में सुनवाई होगी। कोर्ट ने मेंस परीक्षा पर रोक लगा रखी है। मॉडल आंसर के उत्तरों को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है।

पढ़ें- मरवाही उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने झोंकी ताकत, 17 संसदीय सचिव, सांसद और 50 विधायक सेक्टर में होंगे…

24 अभ्यर्थियों ने कोर्ट में याचिका लगाई है। अब कोर्ट के अगले आदेश पर सबकी नजर रहेगी।

पढ़ें- पुलिस विभाग ने जारी किया निरीक्षकों का तबादला आदेश, देखिए सूची

पीएससी की अधिसूचना के मुताबिक मुख्य परीक्षा 18 से 21 अक्टूबर होने वाली थी। इसके लिए रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर, अंबिकापुर और जगदलपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे।

पढ़ें- PCC प्रभारी पीएल पुनिया के बाद अब उनकी पत्नी भी हुई कोरोना पॉजिटिव,…

रायपुर कलेक्टर ने इस परीक्षा के संचालन करने की जिम्मेदारी जिला प्रशासन के कुछ अफसरों को दी थी, मगर अब परीक्षा अगले आदेश तक रोक दी गई है।