राजस्थान में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के युवाओं को छुड़ाया गया

राजस्थान में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के युवाओं को छुड़ाया गया

राजस्थान में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के युवाओं को छुड़ाया गया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:47 pm IST
Published Date: May 31, 2018 10:14 am IST

रायपुर। राजस्थान के अलवर में बंधक बनाए गए छत्तीसगढ़ के युवा वापस लौट रहे हैं। इन युवाओं को वहां से निकालने के लिए छत्तीसगढ़ के डीजीपी एएन उपाध्याय ने राजस्थान के डीजीपी से बात की। इसके बाद राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बंधक बनाए गए युवाओं को वहां से निकाला।

ये युवा अदानी कंपनी से स्किल डेवलमेंट ट्रेनिंग के बाद प्लेसमेंट पर राजस्थान गए थे। इन्हें अलवर स्थित श्रीराम पिस्टन एवं बेयरिंग कंपनी में बंधक बनाकर रखा गया था। इन युवाओं को वहां प्रताड़ित करते हुए घर वापस आने से रोका जा रहा था।

 ⁠

यह भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की पेट्रोलिंग पार्टी पर हमला, 2 आतंकी ढेर

युवाओं ने किसी प्रकार यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव तक पहुंचाई। सिंहदेव ने इस मामले में डीजीपी उपाध्याय से फोन पर चर्चा कर उन्हें कार्रवाई के लिए कहा था। जिसके बाद इन युवाओं को वहां से निकालकर छत्तीसगढ़ के लिए रवाना किया गया।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में