रायपुर: CG News Today LIVE उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे। एयरपोर्ट में राज्यपाल रमेन डेका ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया। इस दौरान केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित विधायकों ने भी स्वागत किया। जिसके बाद रायपुर एयरपोर्ट से तीन हेलीकॉप्टर से बिलासपुर के लिए रवाना हो गए हुए । उपराष्ट्रपति के साथ राज्यपाल रामेन डेका और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू भी साथ में मौजूद है।
CG News Today LIVE छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां जोरो पर है। तो वही कांग्रेस और बीजेपी में संगठन में फेरबदल की कवायद भी तेज हो गई है। आगामी 17 जनवरी को छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होगा। इससे पहले छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कल छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ चुनाव प्रभारी विनोद तावडे भी छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। आगामी चुनाव और बीजेपी के दिग्गजों के दौरे को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव का बयान सामने आया है। किरण सिंह देव ने कहा कि 17 जनवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक होने वाली है। बैठक में मंत्री, सांसद, विधायक, नव नियुक्त जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष सभी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में नगरी निकाय चुनाव को लेकर भी चर्चा होगी।
MP News : सिर्फ कागजों में चल रहे प्रदेश के…
7 hours ago