CG Lockdown : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, फल, सब्जी, किराना सामान की होगी होम डिलीवरी, आदेश जारी

CG Lockdown : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, फल, सब्जी, किराना सामान की होगी होम डिलीवरी, आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - April 24, 2021 / 08:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

जशपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और रायपुर जिले के बाद अब जशपुर जिले में भी 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ा दिया गया हैं। जशपुर जिले के कलेक्टर महादेव कावरे ने इसके आदेश जारी कर दिए है, इस दौरान फल, सब्जी, किराना सामान की होम डिलीवरी की छूट होगी।

ये भी पढ़ेंः CG Lockdown : रायपुर में 5 मई तक बढ़ेगा लाॅकडाउन, प्…

रायपुर में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है। प्रदेश के कृषि मंत्री रविंद्र चैबे ने इसकी पुष्टि की है। मंत्री ने कहा कि कलेक्टर जल्द ही आदेश जारी करेंगे, इसके अलावा कलेक्टर लॉकडाउन की गाइडलाइन भी जारी करेंगे। मंत्री चौबे ने बताया कि कलेक्टर कुछ देर बाद व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद आदेश जारी किया जाएगा।

Read More News: मृतक के आंख और कानों से निकल रहा था खून, कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में किया हंगामा

सूरजपूर में भी 5 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन

सूरजपूर जिले से इसकी शुरूआत हो गई है। सूरजपुर कलेक्टर ने 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आदेश जारी किया है। हालांकि लॉकडाउन में थोड़ी राहत दी है। जिला प्रशासन ने स्ट्रीट वेंडर द्वारा सब्जीए फलए किराना समान बेचने की छूट दी है। कलेक्टर रणबीर शर्मा ने लॉकडाउन का नया आदेश जारी किया है।

Read More News: कोरोना से मौत के बाद मृतक की लाश सड़क पर फेंककर हुए फरार, परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए किया हंगामा

Read More News:  भगवान भरोसे राजधानी रायपुर के अस्पताल! कैसे है अस्पतालों में इंतजाम…कितनी मुफीद है व्यवस्था?