पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बंगले के बाहर भिड़े कांग्रेसी, हाथापाई और मारपीट की नौबत
पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के बंगले के बाहर भिड़े कांग्रेसी, हाथापाई और मारपीट की नौबत
रायपुर।छत्तीसगढ़ में एक तरफ जहां बड़े नेता मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के कार्यकर्त्ता भी हैं जो एक दूसरे के पसंदीदा नेता के लिए लड़ाई झगडे कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आज भूपेश बघेल के बंगले में उस वक्त मारपीट की नौबत आ गई जब एक कार्यकर्ता ने वहां एक कार्यकर्ता पर जातिगत टिप्पणी कर दी। उसके बाद बात इतनी ज्यादा बिगड़ गई की दोनों कार्यकर्ता हाथापाई पर उतर आये।
ज्ञात हो कि जाति विशेष पर टिप्पणी को लेकर भूपेश के बंगले में बवाल हो गया था। बात बढ़ती देखकर आस -पास के कार्यकर्ता ने दोनों को अलग किया और मामले को शांत किया। सूत्रों का ये भी कहना है कि जैसे -जैसे कांग्रेस भवन में मुख्यमंत्री पद के लिए अलग-अलग नेताओं का नाम सामने आ रहा है, वैसे इसका असर दिखने लगा है। आपस में भिड़ने वाले कार्यकर्त्ता भूपेश बघेल के ही समर्थक थे और दोनों के बीच का विवाद मामूली था जो बाद में मारपीट तक आ गया था।

Facebook



