राजधानी के वीआईपी रोड स्थित इस होटल में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, जीएसटी नही पटाने पर हुई कार्रवाई | Central GST team in the hotel located on the VIP Road in the capital

राजधानी के वीआईपी रोड स्थित इस होटल में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, जीएसटी नही पटाने पर हुई कार्रवाई

राजधानी के वीआईपी रोड स्थित इस होटल में सेंट्रल जीएसटी की टीम ने दी दबिश, जीएसटी नही पटाने पर हुई कार्रवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 23, 2019 2:14 am IST

रायपुर। राजधानी के वीआईपी रोड स्थित दी ग्रेड नीलम ग्रीनवुड होटल एंड रिसोर्ट में सेंट्रल GST की टीम ने दबिश दी है। बताया जा रहा है कि होटल प्रबंधन द्वारा अगस्त 2018 से जीएसटी का भुगतान नही होने की शिकायत पर ये दबिश कार्रवाई की गई है। हालाकि इस पूरे मामले पर सेंट्रल जीएसटी के अधिकारी और होटल प्रबंधन के लोग कुछ भी बोलने को तैयार नही हैं।

read more: गोलीकांड के विरोध में आ​दिवासियों ने किया थाने का घेराव, डीएफओ सहित तीन का तबादला लेकिन एफआईआर दर्ज करने की मांग

बीती देर शाम सेंट्रल जीएसटी की टीम ने जब ​दी ग्रेड नीलम ग्रीनवुड होटल एंड रिसोर्ट में दबिश देकर कार्रवाई शुरू की तो इस बात के अनुमान लगाए जाने लगे कि दाल में कुछ काला जरूर है। बाद में इस मामले की जानकारी लगी कि बीते कई महीने से होटल प्रबंधन द्वारा जीएसटी का भुगतान नहीं किया जा रहा जिसके कारण यह दबिश की कार्रवाई की गई है।

<iframe width=”853″ height=”480″ src=”https://www.youtube.com/embed/5Vg5fLlEs60″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers