सीसीआरएएस ‘कृष्णपटनम दवा’ का व्यापक परीक्षण कर रही है

सीसीआरएएस ‘कृष्णपटनम दवा’ का व्यापक परीक्षण कर रही है

  •  
  • Publish Date - May 24, 2021 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

अमरावती, 24 मई (भाषा) केन्द्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद् (सीसीआरएएस) ‘कृष्णपटनम दवा’ का व्यापक परीक्षण कर रही है जिसे कोविड-19 के उपचार के लिए चमत्कारिक इलाज बताया जाता है। इसकी प्रभावशीलता की जांच के लिए इसे कम से कम 500 लोगों को दिया गया है। यह जानकारी सोमवार को यहां आंध्रप्रदेश आयुष विभाग ने दी।

कोविड-19 की समीक्षा बैठक के दौरान आयुष आयुक्त रामुलू एन. ने मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी को बताया कि तथाकथित दवा का स्वास्थ्य पर कोई खराब असर होता है या नहीं और इस सिलसिले में एक हफ्ते में रिपोर्ट आ सकती है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया कि जगन ने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि नेत्र रोग विशेषज्ञों से भी दवा की जांच कराई जाए ताकि पता चल सके कि आंख में डालने से इसका कोई दुष्प्रभाव तो नहीं होता है।

विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से बताया गया, ‘‘रिपोर्ट आने के बाद हम कृष्णपटनम दवा के बारे में निर्णय करेंगे।’’

आयुर्वेदिक दवा के चिकित्सक बी. आनंदैया ने 21 अप्रैल से यह दवा देनी शुरू की और तब से इसकी कोविड-19 के लिए चमत्कारिक इलाज के तौर पर ख्याति हो गई।

भाषा नीरज नीरज नरेश

नरेश