मुंबई में बिजली कटौती की सीबीआई जांच की मांग करेंगेः भाजपा

मुंबई में बिजली कटौती की सीबीआई जांच की मांग करेंगेः भाजपा

मुंबई में बिजली कटौती की सीबीआई जांच की मांग करेंगेः भाजपा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: March 3, 2021 4:49 pm IST

मुंबई, तीन मार्च (भाषा) भाजपा नेता सुधीर मुगंतीवार ने बुधवार को कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर पिछले साल चीन द्वारा कथित रूप से किए गए साइबर हमले की सीबीआई जांच की मांग करेंगे।

महाराष्ट्र के मंत्री नितिन राऊत ने दावा किया है कि इस हमले की वजह से पिछले साल मुंबई में बड़े पैमान पर बिजली चली गई थी। इसके बाद मुंगतीवार ने विधानसभा में यह टिप्पणी की है।

ऊर्जा मंत्री राऊत ने सोमवार को कहा था कि पिछले साल 12 अक्टूबर को शहर में बिजली गुल होने का कारण साइबर हमला था।

 ⁠

उन्होंने तब चीन या किसी अन्य देश का नाम नहीं लिया था।

मुगंतीवार ने कहा, ‘मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। नितिन राऊत साहेब ने कहा है कि चीनी (साइबर) हमला हुआ था, (जिस वजह से मुंबई में बिजली गुल हुई थी)। इसलिए पूरा मामला सीबीआई को सौंपा जाना चाहिए।’

इस बीच महाराष्ट्र साइबर प्रकोष्ठ द्वारा मामले की जांच के बाद दी गई रिपोर्ट का हवाला देते हुए राऊत ने राज्य विधानमंडल के निचले सदन में बुधवार को कहा कि राज्य बिजली कंपनी के कंप्यूटर पर हमला करके मुंबई में बिजली आपूर्ति बाधित करने की कोशिश की गई थी।

उन्होंने कहा साइबर प्रकोष्ठ की रिपोर्ट कहती है… ‘ (राज्य) बिजली कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम में 14 ‘ट्रोजन होर्स’ (वायरस) घुसाए गए और बिजली आपूर्ति बाधित करने की कोशिश हुई।’

मंत्री ने कहा, ‘ इनमें से कुछ ट्रोजन होर्स ने दुनिया में पहले बड़े साइबर हमले किए थे।’

उन्होंने कहा यह भी बताया कि रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि ‘संदिग्ध इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेसेज’ से आठ जीबी डेटा को एसएलडीसी के साइबर सर्वर में स्थानांतरण करने की कोशिश की गई थी।

मंत्री ने कहा, ‘ साइबर प्रकोष्ठ ने यह जानकारी दी है। हमारा विभाग इसका अध्ययन कर रहा है। मैं आश्वस्त करता हूं कि यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए जाएंगे कि इस तरह की घटना दोबारा न हो।’

भाषा

नोमान उमा

उमा

उमा


लेखक के बारे में