कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से ‘हाथापाई’ करने वाली महिला नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से ‘हाथापाई’ करने वाली महिला नेता के खिलाफ मामला दर्ज

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव से ‘हाथापाई’ करने वाली महिला नेता के खिलाफ मामला दर्ज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:21 pm IST
Published Date: October 13, 2020 6:21 am IST

देवरिया (उप्र) 13 अक्टूबर (भाषा) जनपद में कांग्रेस के जिला कार्यालय पर हो रही बैठक में पार्टी के नेताओं से कथित तौर पर हाथापाई करने वाली महिला नेता तारा यादव और उनके समर्थकों के खिलाफ भी जिले के कोतवाली थाने में सोमवार की शाम को मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने बताया कि तारा यादव और उनके अज्ञात समर्थको के खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया गया है ।

तारा यादव ने दो दिन पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित चार नामजद और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया था।

 ⁠

इस प्रकरण में जबाबी कार्रवाई करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जुलेखा खातून ने भी तारा यादव के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी का आरोप लगाते हुए तहरीर दी और आरोप लगाया कि देवरिया सदर उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्‍याशी के स्वागत के लिए आयोजित कार्यक्रम में तारा यादव ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर उनके और राष्‍ट्रीय सचिव के साथ मारपीट की। इसके साथ ही उनके सामने आपत्तिजनक हरकत भी की।

इस तहरीर के आधार पर तारा यादव और अज्ञात समर्थकों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली थाना प्रभारी चन्द्र भान सिंह ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच की जा रही है।

सिंह ने बताया कि कांग्रेस पार्टी की नेता तारा यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।

देवरिया विधानसभा सीट के उपचुनाव में टिकट को लेकर कांग्रेस की स्थानीय इकाई के बीच आपसी विरोध देखने को मिला था।

मामले को लेकर शनिवार को राष्ट्रीय सचिव की बैठक में हुई कथित मारपीट के सिलसिले में कांग्रेस जिला अध्यक्ष समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, अनुशासनहीनता के आरोप में दो नेताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था ।

गौरतलब है कि देवरिया सीट पर अगले माह होने जा रहे उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने मुकुंद भास्कर मणि को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की नेता तारा यादव देवरिया सीट से मुकुंद को टिकट दिए जाने से काफी नाराज हैं। उनका आरोप है कि मुकुंद बलात्कार के एक मामले में आरोपित रहें हैं, इसलिए उनको टिकट नहीं दिया जाना चाहिए।

शनिवार को उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की बैठक में अचानक उस वक्‍त हंगामा खड़ा हो गया जब टिकट न मिलने से नाराज तारा यादव ने राष्‍ट्रीय सचिव और प्रदेश प्रभारी सचिन नाइक पर हमला बोल दिया। नाइक से हो रही हाथापाई को देखकर पार्टी कार्यकर्ता भड़क गए। उन्‍होंने कथित तौर पर तारा यादव को पीटा और उनको धक्‍का देकर बैठक से बाहर निकाल दिया। बैठक में हुई हाथापाई और विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

इस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू ने कड़ी कार्रवाई करते हुए अनुशासनहीनता करने वाले नेताओं दीनदयाल यादव और अजय कुमार सैंथवार को तत्‍काल प्रभाव से पार्टी से निष्‍कासित कर दिया था।

भाषा सं जफर प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में