पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, तो पति ने पालन-पोषण के लिए मांगे 30 हजार रुपए, पूरे परिवार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, तो पति ने पालन-पोषण के लिए मांगे 30 हजार रुपए, पूरे परिवार के खिलाफ दर्ज हुआ मामला

  •  
  • Publish Date - December 5, 2020 / 04:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

ठाणे: महाराष्ट्र के भिवंडी जिले में बेटी को जन्म देने पर कथित रूप से पत्नी को प्रताड़ित करने और बच्ची के पालन-पोषण के लिये ससुराल वालों से 30,000 रुपये मांगने के लिये एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानाकारी दी। एक अधिकारी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति के अलावा उसके माता-पिता के खिलाफ भी भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Read More: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 21 से 30 दिसम्बर तक, मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने की तैयारियों की समीक्षा

अधिकारी ने शिकायत का हवाला देते हुए कहा कि 21 वर्षीय महिला को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपियों की पहचान दिलशाद गाबा मोमिन, सोनू गाबा मोमिन तथा नौशाद मोमिन के रूप में हुई है। आरोप है कि उन्होंने बेटी को जन्म देने पर महिला को प्रताड़ित किया और उससे बच्ची के पालन-पोषण के लिये घरवालों से 30,000 रुपये लाने को कहा। पुलिस ने अभी इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया है।

Read More: कृषि कानून पर सीएम बघेल बोले- किसान विरोधी पार्टी है BJP, पूंजीपतियों को लाभ और किसानों को बर्बाद करने वाला है काला कानून